केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा ने दुर्गम परिस्थितियों में देश की सीमाओं की रक्षा करने वाले जवानों के अदम्य साहस और समर्पण की सराहना की। उन्होंने कहा कि पूरा देश इन वीर जवानों के त्याग और बलिदान का सम्मान करता है और उनकी कर्तव्यनिष्ठा पर गर्व करता है। आज केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री पिथौरागढ़ में आदि कैलाश ओम पर्वत भ्रमण के तहत गुंजी पहुंचे। इस दौरान स्थानीय लोगों ने केंद्रीय मंत्री का पारंपरिक तरीके से स्वागत किया। केंद्रीय मंत्री ने सीमा में तैनात सेना, आई.टी.बी.पी और एस.एस.बी के जवानों से मुलाकात की और सीमा क्षेत्र की सुरक्षा के लिए तैनात हथियारों और उपकरणों के बारे में जानकारी हासिल की। इसके बाद केंद्रीय मंत्री नड्डा ने जिला प्रशासन से वाइब्रेंट विलेज के अंतर्गत गतिमान योजनाओं और प्रस्तावित कार्यक्रमों की भी जानकारी ली। वहीं गूंजी के बाद श्री नड्डा ने ज्योलिंगकांग स्थित आदि कैलाश और पार्वती सरोवर के दर्शन किए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने के बाद आदि कैलाश धाम को अंतरराष्ट्रीय मानचित्र पर पहचान मिली है। वहीं इस दौरान उनके साथ सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री अजय टम्टा और दुग्ध एवं पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा मौजूद रहे।