जेल में बंद उत्तराखंड क्रांति दल (यूकेडी) नेता आशीष नेगी को सोमवार को एक मामले कोर्ट से जमानत मिली गई। इसके बाद भी वह जेल से छूटकर अभी बाहर नहीं आ सकेंगे। क्योंकि, पुलिस उनके खिलाफ दूसरे मामले में कोर्ट से रिमांड मंजूर करा ली है। यूकेडी नेता आशुतोष नेगी और आशीष नेगी हाल में जेल में बंद हैं। दोनों पर राजपुर रोड और सहस्रधारा रोड स्थित दो रेस्टोरेंट में घुसकर मनमानी और उगाही का आरोप है। पुलिस ने दोनों को उस वक्त कोर्ट में पेश करते वक्त राजपुर थाने के मामले में न्यायिक रिमांड ली। जबकि, रायपुर थाना क्षेत्र के मामले में जांच जारी रखी। जेल में बंद आशीष नेगी की जमानत अर्जी पर शुक्रवार को जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रेमसिंह खिमाल की कोर्ट में सुनवाई हुई। अभियुक्त की ओर से अधिवक्ता आलोक घिल्डियाल ने जिरह की। उन्होंने बताया कि कोर्ट ने आशीष की जमानत अर्जी मंजूर की है। उधर, एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि आरोपी आशीष अभी जेल से बाहर नहीं आ सकेगा। उसने राजपुर थाने में दर्ज केस में जमानत ली है। पुलिस ने उसकी रायपुर थाने में दर्ज केस में शुक्रवार को 14 दिन की न्यायिक रिमांड हासिल कर ली है। इस केस में जमानत न होने के कारण आरोपी को अभी जेल में रहना होगा। दूसरे आरोपी आशुतोष नेगी ने सत्र न्यायालय में जमानत अर्जी अभी नहीं लगाई है।