केंद्र सरकार द्वारा लाया गया ‘वक्फ संशोधन बिल’ लोकसभा में पास हो चुका है और अब राज्यसभा में इस पर चर्चा हो रही है। इस बिल को लेकर उत्तराखंड महिला आयोग की नवनियुक्त उपाध्यक्ष, सायरा बानो ने केंद्र सरकार का आभार व्यक्त किया है। सायरा बानो ने कहा कि, यह बिल समाज की भलाई के लिए लाया गया है। इसके माध्यम से जहां एक तरफ वंचित मुसलमानों को उनका अधिकार मिलेगा, वहीं महिलाओं के लिए भी नई दिशा और अवसर खोले जाएंगे। उन्होंने कहा कि, वक्फ की जो जमीन कुछ लोगों के कब्जे में थी, अब वहां हॉस्पिटल, शैक्षिक संस्थान और अन्य गतिविधियां चल सकेंगी, जिससे गरीब मुसलमानों को इसका लाभ मिलेगा। यह बिल समाज में सुधार लाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है।