देहरादून में देर शाम झमाझम बारिश से मौसम सुहाना हो गया है …..बारिश से तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है । वहीं प्रदेश के विभिन्न ज़िलों में हल्की से मध्यम बारिश और तेज़ हवाओं का दौर फ़िलहाल जारी रहेगा। मौसम विज्ञान केंद्र, देहरादून, के निदेशक, डॉ. बिक्रम सिंह, ने बताया कि 11 मई तक प्रदेश के पाँच ज़िलों – उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, और बागेश्वर – समेत मैदानी ज़िलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इसको लेकर यैलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने चारधाम जाने वाले यात्रियों से मौसम का अपडेट लेते रहने के साथ ही बारिश के समय नदी-नालों से दूर रहने की अपील की है।