बागेश्वर जिले में जंगली सुअरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला मजबे गांव का है, जहाँ खेत में काम कर रहे एक युवक पर जंगली सुअर ने अचानक हमला कर दिया। हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। घायल को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों द्वारा उसका इलाज किया जा रहा है।
मजबे निवासी 35 वर्षीय दीप जोशी अपने खेत में आलू की खुदाई कर रहे थे। इसी दौरान जंगली सुअरों का एक झुंड अचानक खेत में आ घुसा और दीप पर हमला कर दिया। सुअरों के हमले के दौरान वह नीचे के खेत में गिर गए, जिससे उनकी जान बच गई। उनकी चीख-पुकार सुनकर पास के खेतों में काम कर रहे लोग मौके पर पहुंचे और शोर मचाया, जिससे सुअर भाग निकले। दीप जोशी ने बताया कि क्षेत्र में लंबे समय से जंगली सुअरों का आतंक बना हुआ है, लेकिन वन विभाग की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है।
ग्रामीणों द्वारा घायल दीप जोशी को तत्काल जिला अस्पताल लाया गया, जहां उनका प्राथमिक उपचार किया जा रहा है। चिकित्सक डॉ. भूपेंद्र घटियाल ने बताया कि, घायल के पैर में गंभीर रूप से काटने के निशान हैं। प्राथमिक उपचार के बाद उसे भर्ती कर लिया गया है। फिलहाल उसकी हालत स्थिर है।
ग्रामीण क्षेत्रों में सुअरों द्वारा जहां खेती को नुकसान पहुंचाया जा रहा है वहीं उनके द्वारा ग्रामीणों पर लगातार हमले भी किए जा रहे हैं। ग्रामीणों ने वन विभाग से तत्काल सुअरों की बढ़ती संख्या पर नियंत्रण के लिए ठोस कार्रवाई की मांग की है, ताकि खेती और ग्रामीणों की जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।