स्पर्श गंगा अभियान की राष्ट्रीय संयोजिका एवं फिल्म निर्माता आरुषि निशंक ने जरूरत मंद लोगों को गैस चूल्हे वितरण किए,डोईवाला नगर पालिका प्रेक्षागृह में स्पर्श गंगा अभियान के तहत ‘ सशक्त महिला सशक्त भारत ‘ के निमित आयोजित कार्यक्रम में डोईवाला क्षेत्र की 50 महिलाओं को निशुल्क गैस चूल्हे वितरित किए। आरुषि निशंक ने कहा कि मातृ शक्ति को स्वस्थ्य ,जागरूक और आत्मनिर्भर बनाना और स्वस्थ्य समाज का निर्माण करना ही मेरा उद्देश्य है.
ज्ञात हो कि आरुषि निशंक वर्षों से स्पर्श गंगा अभियान का संचालन कर रही हैं,स्पर्श गंगा के वोलीयेंटर हर सप्ताह गंगा नदी और उससे जुड़ी सहायक नदियों में स्वच्छता अभियान निरंतर चलाते आ रहे हैं,पर्यावरण और जागरूकता कार्यक्रम भी चलाए जाते हैं. वहीं कोविड 19 के दौर में भी स्पर्श गंगा अभियान के सदस्यों ने घर घर राशन वितरण के साथ ही अनेक सामाजिक कार्यों में अपना योगदान दिया है.आरुषि निशंक ने कहा कि आज ग्लोबल वार्मिंग से जिस तरह हमारे ग्लेशियर लगातार पिघलते जा रहें हैं यह भविष्य में गहरे जल संकट की आहट है,इसलिए हमें मानव जीवन और पृथ्वी पर सभी प्राणियों के जीवन के लिए पर्यावरण संरक्षण,गंगा की स्वच्छता के साथ ही छोटे छोटे नदी नालों को स्वच्छ बनाना और उसमें जल संरक्षण का कार्य तेजी से करना है,आरुषि ने जल्द ही एक वृहद अभियान का आह्वाहन किया है.
वहींनगर पालिका अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी आरुषि निशंक का आभार प्रकट करते हुए कहा कि जब भी हम आपसे कोई निवेदन या मांग करते हैं तो आप सदैव सहर्ष स्वीकारती हैं और हमेशा सामाजिक कार्यों के लिए तत्पर रहती हैं।