भर्ती प्रक्रिया के 10वे दिन 500 अभ्यर्थियों के सापेक्ष 362 परीक्षार्थी उपस्थित रहे, इस दौरान 276 अभ्यर्थी सफल रहे जबकि 79 (उनासी) अभ्यर्थी असफल रहे। साथ ही 07 अभ्यर्थी चोटिल होने के कारण भर्ती में इवेंट पूरा नहीं कर पाए। बता दें कि सेनानायक अर्पण यदुवंशी के निर्देशन एवं देखरेख में भर्ती केंद्र, एसडीआरएफ वाहिनी, जौलीग्रांट में आरक्षी, उत्तराखंड पुलिस की शारीरिक नापजोख एवं दक्षता परीक्षा पूर्ण निष्पक्षता और पारदर्शिता के साथ आयोजित की गयी। भर्ती परीक्षा को निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से सम्पन्न कराये जाने के लिए सभी चरणों को राजपत्रित अधिकारियों के पर्यवेक्षण में कराने के साथ साथ सभी इवेंट्स की वीडियोग्राफी कराई जा रही है।