उत्तराखंड स्वाभिमान मोर्चा के अध्यक्ष बॉबी पंवार ने ऋषिकेश मेयर शंभू पासवान के जाति प्रमाण पत्र की जांच को लेकर गठित समिति की रिपोर्ट पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि जांच समिति के समक्ष शिकायतकर्ता ने कई दस्तावेज प्रस्तुत किए थे, लेकिन इनका संज्ञान नहीं लिया गया। शनिवार को प्रेस क्लब में हुई प्रेसवार्ता में पंवार ने बताया कि दिनेश चंद्र मास्टर ने शंभू पासवान के जाति प्रमाण पत्र पर सवाल उठाकर हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। इस मौके पर उत्तराखंड स्वाभिमान मोर्चा सैनिक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव राजेंद्र भट्ट, दीप्ति बिष्ट, राम कंडवाल, सुरेश सिंह, प्रमोद काला मौजूद रहे।