‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद प्रधानमंत्री, नरेंद्र मोदी, ने आज पंजाब-स्थित आदमपुर एयरबेस का दौरा किया, जहाँ उन्होंने भारतीय वायुसेना के जवानों से मुलाकात की और उनके पराक्रम की सराहना की। प्रधानमंत्री, नरेंद्र मोदी, सुबह-सुबह आदमपुर एयरबेस पहुँचे, जहाँ उन्होंने वायुसेना के अधिकारियों और जवानों से मौजूदा सुरक्षा हालात पर चर्चा की। इस दौरान जवानों ने उन्हें ऑपरेशन के दौरान की रणनीति, कार्यशैली, और भविष्य की तैयारियों से अवगत कराया। प्रधानमंत्री ने जवानों को राष्ट्र की सुरक्षा में उनके योगदान के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि देश को आप पर गर्व है। उन्होंने यह भी कहा कि आपका साहस, समर्पण, और संकल्प ही देश की रक्षा की असली ताकत है। इस दौरे की कई तस्वीरें भी सामने आई हैं, जिनमें प्रधानमंत्री मोदी वायुसेना के जवानों से आत्मीयता के साथ बातचीत करते नज़र आ रहे हैं।