डोईवाला की ग्राम पंचायत भोगपुर में मंगलवार को पीएम किसान सम्मान निधि कैंप का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान संजीव नेगी ने की। इस दौरान डोईवाला कृषि विभाग की ओर से अजय टम्टा, विजय कुमार, सोनिया चौहान सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। वहीं कैंप में 55 किसानों का ई-केवाईसी व आधार सीडिंग का कार्य तत्काल निस्तारित किया गया। वहीं किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना और कृषि की नवीन तकनीकों की जानकारी दी गई।