ग्राम्य विकास और पलायन निवारण आयोग ने हाल ही में प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा में सुधार के लिए सर्वे रिपोर्ट प्रदेश सरकार को सौंपी जिसमें आयोग ने ये खुलासा किया गया है कि प्रदेश के 1149 प्राथमिक स्कूलों में एक भी शिक्षक नहीं है। इसको लेकर अब कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने प्रतिक्रिया दी ओर सरकार पर तीखा हमला बोला । उन्होंने कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य और शिक्षा का भगवान मालिक है । प्रदेश में 1149 स्कूलों में एक भी शिक्षक न होने की बात कही जा रही है लेकिन जो सबसे ज्यादा आवश्यक है क्लीन इंडिया की बात करने वाले प्रधानमंत्री ओर सीएम धामी के साशन में देहरादून के 100 से ज्यादा विद्यालय इसे हैं जिनमें शौचालय नहीं है तो क्या हालात शिक्षा विभाग के हैं ये समझा जा सकता है ।माहरा ने कहा कि इनको मदरसों ओर मजारों से फुर्सत हो तब तो ये शिक्षा की ओर ध्यान देंगे।