राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी की ओर से जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए क्रूर आतंकी हमले मे जान गंवाने वाले देश के कई निर्दोष शहीदों की आत्मा की शांति के लिए एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। तथा गांधी पार्क से घंटाघर तक कैंडल मार्च निकाला गया. देहरादून के राजपुर रोड स्थित गांधी पार्क मे अपने संबोधन मे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवप्रसाद सेमवाल ने कहा कि इस कायरतापूर्ण और नृशंस कृत्य ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। हम उन सभी शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं जिन्होंने इस त्रासदी में अपने प्राण गंवाए। श्रद्धांजलि सभा में शामिल होकर शहीदों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की और उनके परिवारों के साथ एकजुटता दिखाई। इस अवसर पर व्यापार प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष नवीन पंत ने राज्य वासियों से अपील की कि हम सब मिलकर आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होकर अपनी आवाज बुलंद करें और देश की एकता व अखंडता को मजबूत करने का संकल्प लें। शिवप्रसाद सेमवाल ने दुख जताते हुए कहा कि देश की सरकार को कश्मीर घटना पर सुरक्षा में लापरवाही की जिम्मेदारी लेनी होगी , उनको इस घटना पर जवाब देना पड़ेगा।