दहरादून ज़िला प्रशासन ने कॉपी-किताबों की दुकानों पर बड़ी कार्यवाही की है। जीएसटी चोरी, फ़र्ज़ी प्रकाशन के साथ ही कई किताबों के ISBN (आईऐसबीएन) नंबर ट्रैक न होने पर दुकानदारों के खिलाफ़ मुकदमा दर्ज कराया गया है। ज़िला प्रशासन ने स्टॉक तथा बिल बुक ज़ब्त कर ली है। ज़िलाधिकारी, सविन बंसल, के निर्देश पर सिटी मैजिस्ट्रेट और तीन ऐसडीऐम की अगुवाई में किताबों की दुकानों पर छापेमारी की गई। राजपुर रोड स्थित एक किताब की दुकान को सील किया गया और तीन बुक डिपो के खिलाफ़ पुलिस में मुकदमा भी दर्ज करवाया गया। निजी स्कूलों की मनमानी से जुड़ी शिकायतों को देखते हुए ज़िलाधिकारी ने कुछ समय पहले ही ज्वाइंट मैजिस्ट्रेट की अध्यक्षता में कमेटी गठित की थी। यह कमेटी शिकायतों की जाँच करके रिपोर्ट देगी। ज़िलेभर में नया सत्र शुरू होने से पहले ही निजी स्कूलों के खिलाफ़ अभिभावकों का आक्रोश बढ़ रहा है। अभिभावक और तमाम संगठन स्कूलों के खिलाफ़ प्रदर्शन कर रहे हैं। माना जा रहा है कि ज़िला प्रशासन अब निजी स्कूल प्रबंधन पर भी कार्यवाही कर सकता है।