देहरादून छावनी के जसवंत ग्राउंड में आयोजित, “सूर्या ड्रोन टेक 2025” का उद्घाटन, आज माननीय उत्तराखंड राज्यपाल द्वारा किया गया। इस अवसर पर, लेफ्टिनेंट जनरल अनिंद्य सेनगुप्ता, जीओसी इन सी, सेंट्रल कमांड सहित अनेक सैन्य और असैन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। यह आयोजन भारत की रक्षा तकनीक में आत्मनिर्भरता की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।भारतीय सेना की सेंट्रल कमांड द्वारा, सोसाइटी ऑफ इंडियन डिफेंस मैन्युफैक्चरर्स के सहयोग से आयोजित, यह दो दिवसीय प्रदर्शनी, देश में विकसित अत्याधुनिक ड्रोन प्रौद्योगिकियों को प्रदर्शित कर रही है, जो बहुआयामी सैन्य आवश्यकताओं के अनुरूप हैं और “आत्मनिर्भर भारत” अभियान से प्रेरित हैं। इस अवसर पर, राज्यपाल गुरमीत सिंह ने उभरती तकनीकों की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा कि, “ड्रोन प्रौद्योगिकी केवल रक्षा क्षेत्र ही नहीं, बल्कि कृषि, आपदा प्रबंधन और अवसंरचना जैसे क्षेत्रों में भी, क्रांतिकारी परिवर्तन ला सकती है।