देहरादून में सेवायोजन कार्यालय की ओर से 31 मई 2025 को रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। यह क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय में आयोजित होगा। इस वृहद रोजगार मेले में 38 कंपनियां आएगी जो लगभग एक हजार वेकेंसी के लिए योग्य पात्रों का चयन करेंगी। क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी देहरादून मुकेश प्रसाद ने बताया कि जो भी रोजगार मेले में भाग लेना चाहते है, वो अभ्यर्थी क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय देहरादून में आकर पंजीकरण करवा सकते हैं। साथ ही दूर दराज से आने वाले अभ्यर्थी रोजगार मेले के दिन भी पंजीकरण कर सकते हैं।