outlooksamachar

निरंजनपुर मण्डी मे बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन हेतु दून पुलिस ने चलाया अभियान

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा जनपद मे शांति तथा कानून व्यवस्था सुचारू रुप से बनाए रखने एवं...

दुकान में घुसकर एक व्यक्ति पर हमला करने के आरोपी पति पत्नी को पुलिस ने लिया हिरासत में

आज दिनांक 01/05/2025 को वादी हेमंत सेमवाल द्वारा थाना नेहरू कॉलोनी पर प्रार्थना पत्र दिया गया कि...

चारधाम यात्रा 2025 का पुलिस महानिदेशक ने केदारनाथ एवं बद्रीनाथ धामों का किया स्थलीय निरीक्षण*

पुलिस/सुरक्षा बलों से संवाद कर पूर्ण निष्ठा से कार्य करने का आह्वान पुलिस महानिदेशक श्री दीपम सेठ...

मुख्यमंत्री ने किया ‘‘श्री गणेश मंगलाचरण’’ गीत का विमोचन

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को मुख्यमंत्री आवास में मंगलेश डंगवाल द्वारा रचित...

गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खुले।

गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट बुधवार को अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर वैदिक मंत्रोच्चारण और...

डिफेंस प्रोडक्शन हब बनेगा उत्तराखंड – सीएम धामी

सीएम धामी ने उत्तराखंड को डिफेंस प्रोडक्शन हब के रूप में स्थापित करने का संकल्प व्यक्त करते हुए कहा...

01 मई, 2025 से विभागों में अनिवार्य रूप से बायोमैट्रिक उपस्थिति सुनिश्चित करें अधिकारी: मुख्य सचिव

सभी अधिकारीगण 01 मई, 2025 से स्वयं एवं अपने अधीनस्थ विभागों में अनिवार्य रूप से बायोमैट्रिक उपस्थिति...

मुख्यमंत्री ने नई दिल्ली में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू से मुलाकात की

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राजधानी दिल्ली में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापु राममोहन...

यात्रा मार्ग पर सेवा देंगे 43 सौ से अधिक घोड़ा- खच्चर संचालक

देहरादून। गंगोत्री ओर यमुनोत्री जी के कपाट खुलने के साथ ही बुधवार से पवित्र चारधाम यात्रा, शुरु होने...

चारधाम यात्रा 2025 का पुलिस महानिदेशक ने केदारनाथ एवं बद्रीनाथ धामों का किया स्थलीय निरीक्षण*

पुलिस/सुरक्षा बलों से संवाद कर पूर्ण निष्ठा से कार्य करने का आह्वान पुलिस महानिदेशक श्री दीपम सेठ तथा अपर पुलिस महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था श्री वी. मुरूगेशन ने आज दिनांक 01 मई 2025 को चारधाम यात्रा की तैयारियों के तहत श्री केदारनाथ एवं श्री बद्रीनाथ धाम का क्रमशः स्थलीय निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्थाओं की समीक्षा की तथा आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।

इस अवसर पर डीजीपी ने स्पष्ट किया कि चारधाम यात्रा राज्य की आध्यात्मिक, सांस्कृतिक और प्रशासनिक गरिमा का प्रतीक है, अतः इसकी प्रत्येक व्यवस्था को सुरक्षित, सुव्यवस्थित और श्रद्धालु-केंद्रित बनाना हम सबकी प्राथमिक जिम्मेदारी है।

  • केदारनाथ धाम में यात्रा तैयारियों की समीक्षा

आज प्रात: श्री केदारनाथ धाम में पहुंचकर डीजीपी दीपम सेठ ने पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग श्री अक्षय प्रल्हाद कोंडे से यात्रा सुरक्षा प्रबंधों की विस्तृत जानकारी ली और धाम परिसर, आस्था पथ, ड्यूटी प्वाइंट्स और टोकन काउंटरों का भौतिक निरीक्षण किया।

इस वर्ष श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु टोकन व्यवस्था लागू की गई है। डीजीपी महोदय ने निर्देश दिए कि टोकन काउंटरों की संख्या बढ़ाई जाए, पी.ए. सिस्टम से निरंतर सूचनाएं प्रसारित हों और टोकन नंबर, स्लॉट व अन्य जानकारियां स्क्रीन के माध्यम से प्रदर्शित की जाएं, ताकि दर्शन प्रक्रिया को और सहज बनाया जा सके।

भीड़ नियंत्रण और पुलिस प्रबंधन की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि ड्यूटी चार्ट व्यवस्थित हों, और हर अधिकारी/कर्मचारी को अपने दायित्व स्पष्ट रूप से ज्ञात हों। साथ ही एटीएस व पैरा मिलिट्री बलों के समुचित समन्वय से धाम की सुरक्षा और अधिक सुदृढ़ की जाए।

  • बद्रीनाथ धाम का गहन स्थलीय निरीक्षण बद्रीनाथ धाम में पुलिस अधीक्षक चमोली श्री सर्वेश पंवार एवं अन्य अधिकारियों के साथ उन्होंने समस्त व्यवस्थाओं का गहन निरीक्षण किया। यात्रा मार्ग, संचार व्यवस्था, ट्रैफिक नियंत्रण, पुलिस आवासीय व्यवस्था तथा मंदिर परिसर की सुरक्षा व्यवस्थाओं की बारीकी से समीक्षा की गई।

उन्होंने तीर्थयात्रियों की सुविधा को केंद्र में रखते हुए निर्देशित किया कि वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांगों एवं बीमार श्रद्धालुओं के लिए मंदिर समिति से समन्वय कर विशेष सहायता व्यवस्था की जाय।

  • पुलिस/सुरक्षा बल के साथ सीधा संवाद: सेवा भाव की प्रेरणा

दोनों धामों में डीजीपी महोदय ने तैनात पुलिस बल, पीएसी, एसडीआरएफ और आईटीबीपी जवानों से संवाद कर उनके मनोबल को प्रोत्साहित किया। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि यहां तैनात सभी पुलिस कर्मी ड्यूटी पर समयबद्ध उपस्थित रहें और संवेदनशीलता व जिम्मेदारी के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें।

  • चारधाम यात्रा 2025 के लिए तैयार उत्तराखंड पुलिस

उन्होंने कहा कि, चारधाम यात्रा 2025 के लिए राज्य की सभी तैयारियां पूर्ण हैं। जिला प्रशासन, पुलिस, पीएसी, आईआरबी, आईटीबीपी, एसडीआरएफ और अन्य विभागों के मध्य समन्वय से एक सुगम, सुरक्षित एवं श्रद्धालु-केंद्रित यात्रा सुनिश्चित की जा रही है।

इस अवसर पर रुद्रप्रयाग एवं चमोली जनपद के वरिष्ठ अधिकारीगण, यात्रा मार्गों पर नियुक्त पुलिस बल, आईटीबीपी, एसडीआरएफ तथा अन्य कार्मिकगण उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top