शुक्रवार को सचिवालय देहरादून में धामी कैबिनेट की बैठक शुरू हो गई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में यह बैठक सचिवालय स्थित एपीजे अब्दुल कलाम भवन में हो रही है। बैठक में कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा जारी है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बैठक में मलिन बस्तियों को लेकर अहम निर्णय लिया जा सकता है। साथ ही पंचायत चुनाव से पहले प्रशासकों के कार्यकाल को तीन महीने और बढ़ाने पर भी चर्चा होने की संभावना है। बैठक के फैसलों पर प्रदेशभर की निगाहें टिकी हैं।