कांग्रेस प्रतीनिधिमंडल ने नगर निगम में मेयर सौरभ थपलियाल से मुलाकात की। इस दौरान कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने मेयर सौरभ थपलियाल को ज्ञापन सौंपकर देहरादून की धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र के कारगी ब्राह्मणवाला माजरा में कूड़े की समस्या के समाधान की मांग की है। उन्होने मेयर से कूडे का निस्तारण सड़क से दो सौ मीटर अंदर किये जाने की मांग की है। ऐसा ना होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।
बता दें कि नगर निगम की कारगी स्थित डंपिंग साइट पर भारी मात्रा में कूड़ा डंप हो रहा है। यहां आसपास रहने वाले लोगों को कूड़े की दुर्गंध उठने के कारण काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, जाम लगने से वाहन चालकों को परेशानी हो रही है। निगम ने जल्द समस्या का समाधान नहीं करवाया तो आंदोलन करेंगे।
कारगी डंपिंग साइट से कूड़ा शीशमबाड़ा प्लांट तक भेजने का काम निगम ने सनलाइट कंपनी को सौंपा है। यहां प्रतिदिन चार सौ मीट्रिक टन के आसपास कूड़ा लाया जा रहा है, लेकिन पर्याप्त डंपरों की व्यवस्था नहीं होने के कारण भारी मात्रा में कूड़ा साइट पर ही डंप पड़ा है। हजारों मीट्रिक टन कूड़े का ढेर लगने से आसपास के आबादी क्षेत्र में लोगों का घरों में रहना मुश्किल हो रहा है। वहीं, सड़क तक कूड़े का ढेर लगने से ट्रैफिक जाम हो रहा है। दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है। सूर्यकांत धस्माना ने इसी समस्या को लेकर मेयर सौरभ थपलियाल से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि यदि स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो ट्रांसफर स्टेशन को कहीं और शिफ्ट करना होगा। धस्माना ने कहा कि गंदगी के कारण यहां आसपास संक्रामक रोग फैलने का भी खतरा बना हुआ है। मेयर ने कहा कि वह शनिवार को अधिकारियों के साथ मौका मुआयना करने के लिए आएंगे। इस दौरान पार्षद अभिषेक तिवारी, जाहिद अंसारी, संगीता गुप्ता आदि मौजूद रहे।