रुड़की: मुख्यमंत्रीपुष्कर सिंह धामी ने रुड़की में लक्ष्मीनारायण मंदिर, उत्तरी गंगनहर स्थित लक्ष्मीनारायण घाट पर आयोजित मां गंगा आरती का विधिवत शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने नव संवत्सर चैत्र नवरात्र के शुभ अवसर पर मां गंगा की आरती को प्रदेशवासियों के लिए शुभ संकेत बताया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि गंगा केवल एक नदी नहीं, बल्कि हमारी आस्था और संस्कृति की प्रतीक हैं। गंगा का उद्गम क्षेत्र होने के नाते इसकी पावनता और स्वच्छता को बनाए रखना हम सभी का सामूहिक दायित्व है। उन्होंने प्रदेशवासियों से गंगा की स्वच्छता और संरक्षण में योगदान देने की अपील की।
कार्यक्रम में स्थानीय विधायक श्री प्रदीप बत्रा, मंदिर समिति के सदस्य, श्रद्धालु एवं स्थानीय नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।