राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भाजपा मुख्यालय पहुंचे इस दौरान उन्होने पार्टी कार्यालय में ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट समेत पार्टी के तमाम अन्य वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे। वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश का तेजी से विकास किया जा रहा है। बता दें कि भारतीय जनता पार्टी का 46वां स्थापना दिवस है. इस अवसर पर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था।
