देशभर के लाखों छात्रों का इंतज़ार आखिरकार खत्म हो गया है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी सीबीएसई ने आज 13 मई को कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे जारी कर दिए हैं। इस बार कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 87.98 रहा, जो पिछले साल की तुलना में 0.65 प्रतिशत ज़्यादा है। एक बार फिर त्रिवेंद्रम क्षेत्र ने बाज़ी मारी है, जहाँ सबसे अधिक 99.91 प्रतिशत छात्र सफल हुए हैं। इस साल भी लड़कियों ने लड़कों को पीछे छोड़ दिया है। जहाँ 91.52 प्रतिशत लड़कियाँ पास हुईं, वहीं लड़कों का परिणाम 85.12 प्रतिशत रहा। आपको बता दें कि सीबीएसई की 12वीं की परीक्षा देशभर में 18 हज़ार 417 स्कूलों में 7 हज़ार 126 केंद्रों पर आयोजित की गई थी। परीक्षाएं 15 फ़रवरी से शुरू हुई थीं और 2 अप्रैल को समाप्त हुई थीं। छात्र अपने परिणाम सीबीएसई की आधिकारिक वैबसाइट्स results.cbse.nic.in, cbse.gov.in, और cbseresults.nic.in पर देख सकते हैं। इसके अलावा उमंग ऐप, डिजिलॉकर ऐप, परीक्षा संगम पोर्टल, और SMS {एसएमएस} सुविधा के ज़रिए भी रिज़ल्ट चैक किया जा सकता है। वहीं खबर है कि सीबीएसई कक्षा 10वीं के परिणाम भी आज जारी हो सकते हैं।