देहरादून के उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय में आज फिर बीएएमएस के छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की है। आक्रोशित छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन के मुर्दाबाद के नारे लगाए हैं. साथ ही छात्रों को न्याय देने की भी मांग की है। छात्रों का आरोप है कि उनकी पढ़ाई और परीक्षाओं को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन लापरवाही बरत रहा है, छात्रों ने कहा कि परीक्षा परिणामों में लगातार देरी हो रही है, जिससे उनका शैक्षणिक सत्र पिछड़ रहा है घटना के दौरान छात्रों ने विश्वविद्यालय परिसर में नारेबाजी की. वहींछात्रों ने चेतावनी दी कि अगर उनकी समस्याओं का समाधान शीघ्र नहीं किया गया तो वे विश्वविद्यालय में व्यापक आंदोलन करेंगे फिलहाल भारी पुलिस फोर्स विश्वविद्यालय में मौजूद है।