मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने चारधाम यात्रा व्यवस्थाओं को दुरुस्थ करने के लिए सचिवों को जिम्मेदारी सौंपी है। युगल किशोर पंत को देहरादून से केदारनाथ, डॉ. आर राजेश कुमार को बदरीनाथ यात्रा मार्ग, डॉ. वीबीआर सी पुरूषोत्तम को गंगोत्री धाम तथा डा नीरज खैरवाल को यमुनोत्री धाम की जिम्मेदारी सौंपी गई है। मुख्य सचिव ने अपनी पहली सचिव समिति की बैठक में कई अहम निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा शुरू होने वाली है। ऐसे में इसकी तैयारियों को अंतिम रूप देने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि यात्रा सीजन को देखते हुए सभी विभागों को अभी से अपनी तैयारियां पूरी करनी हैं। उन्होंने यात्रा मार्ग पर सभी जरूरतों का अभी से आंकलन कर व्यवस्थाएं बनाने को भी कहा है। इस दौरान उन्होंने सभी विभागों को बजट प्रावधान के अनुसार राजस्व बढ़ाने के निर्देश भी दिए हैं। बैठक के दौरान मुख्य सचिव ने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि कैबिनेट के लिए प्रस्तुत प्रस्तावों को समय रहते और पूर्व तैयारी के साथ रखा जाए।