देहरादून- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धामी सरकार के तीन साल के कार्यकाल की तारीफ की है। प्रधानमंत्री ने राज्य सरकार को भेजे पत्र में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को कर्मठ व ऊर्जावान बताया। उन्होंने धामी के नेतृत्व में सरकार के सफल तीन साल पूरे होने पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दीं। उन्होंने सेवा, सुशासन और विकास के इन तीन वर्षों को उत्तराखंड के उत्थान में एक बड़ी उपलब्धि बताया। इस पर मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों की तरफ से प्रधानमंत्री मोदी का आभार जताया।
पत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि-मुझे अत्यंत खुशी है कि अपनी विरासत पर गर्व के भाव के साथ आगे बढ़ता हुआ उत्तराखंड विकास के नए आयाम गढ़ रहा है। 25 वर्ष पूर्व जिस विकास और पहचान की स्थापना को उत्तराखंड का गठन हुआ था, आज राज्य तेजी से उस दिशा में अग्रसर है। इसके लिए ठोस कार्ययोजना के साथ शिक्षा,स्वास्थ्य, बुनियादी ढांचे, परिवहन और पर्यटन जैसे क्षेत्रों में निरंतर सुविधाओं का विकास किया जा रहा है।
मोदी ने कहा-उत्तराखंड अपने आप में असीम संभावनाएं समेटे हुए है। यहां की पराक्रमी-परिश्रमी जनता में सामर्थ्य है कि वे राज्य को विकास की ऊंचाइयों तक ले जाएं। मुझे पूरा विश्वास है कि जनशक्ति से यह दशक उत्तराखंड का होगा, जिसमें विकास के नए कीर्तिमान गढ़े जाएंगे। आजादी के अमृतकाल में उत्तराखंड विकसित भारत के निर्माण में अहम भूमिका निभाएगा।