दून में जहरीले कुट्टू के आटे की बिक्री का मामला सामने आते ही पुलिस ने सोमवार को तोबड़तोड़ कार्रवाई की। कुट्टू की आटे की बिक्री में शामिल चक्की संचालक, देहरादून के प्रमुख सप्लायर और एक फर्म पर मुकदमा दर्ज किया गया। तीन आरोपी गिरफ्तार हुए। थोक सप्लायर से जहां भी आटा पहुंचा, वहां पुलिस टीम पहुंची। 30 दुकानों को चिन्हित करते हुए वहां से कुट्टू का आटा कब्जे में लिया गया। कई दुकानों को सुबह के समय बंद भी कराया गया।
सोमवार को कुट्टू का आटा खाने से बीमार हुए लोगों से पूछताछ की गई। पता लगा कि शहर में जहां भी लक्ष्मी ट्रेडर्स शिमला बाईपास रोड मेहूंवाला के गोदाम से आटा पहुंचा, उसे खाने से लोग बीमार हुए। लक्ष्मी ट्रेडर्स के संचालक से पूछताछ की गई। पता लगा कि उनके यहां कुट्टू के आटे की सप्लाई विकास गोयल की आटा चक्की (मिल) मोरगंज सहारनपुर से आई। इसके बाद आरोपी विकास गोयल, शीशपाल चौहान व मैसर्स गोविंद सहाय शंकर वसंत विहार के खिलाफ केस दर्ज किया गया। इन आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 274, 218 (2) और 61(2) लगाई गई।
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि मुकदमा जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी मनीष सिंह की ओर से दर्ज कराया गया। इस मामले में शीशपाल चौहान निवासी लेन-1 संगम विहार विकासनगर, दीपक मित्तल निवासी बी-4 दिल्ली रोड सदर सहारनपुर और नलनीश मित्तल निवासी बसंत विहार दिल्ली रोड सहारनपुर को गिरफ्तार कर लिया गया। जबकि, आरोपी विकास गोयल फरार चल रहा है।
कई दुकान संचालकों के परिवार के सदस्य भी बीमार: कई दुकान के संचालकों के परिवार के सदस्यों ने भी जहरीले आटे का सेवन किया। एसएसपी ने बताया कि संचालकों को मिलावटी होने की जानकारी नहीं थी। उनसे साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं, ताकि मुख्य आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की जा सके।