नवरात्रि के अवसर पर राजधानी देहरादून में गौवंश के अवशेष मिलने पर जमकर हंगामा हुआ है. संरक्षित पशु वध के विरोध में लोगों ने रायपुर चौक के पास राजकीय पशु चिकित्सालय के बाहर जाम लगा दिया। यहां पशु के अवशेषों को पोस्टमार्टम के लिए लाया गया था। नवरात्र के दौरान पशु वध की घटना से लोगों में आक्रोश नजर आया। लोग जाम लगाकर एक घंटे से भी अधिक समय तक नारेबाजी करते रहे। स्थिति संभालने के लिए कई थानों की फोर्स बुलाया गया। पुलिस के कार्रवाई के आश्वासन पर लोगों ने जाम खोला।
जानकारी के अनुसार, रायपुर क्षेत्र के ईश्वर विहार में एक संरक्षित पशु का वध कर दिया गया। सोमवार सुबह स्थानीय लोगों ने उसके अवशेष देखे। जिससे लोगों का आक्रोश भड़क उठा। पुलिस पशु के अवशेषों को पोस्टमार्टम के लिए रायपुर स्थित राजकीय पशु चिकित्सालय लेकर गई। घटना की सूचना मिलते ही कई संगठनों से जुड़े लोग मौके पर पहुंचे और विरोध-प्रदर्शन करते हुए रायपुर चौक को जाम कर दिया। दोपहर करीब 12.10 बजे एसपी देहात जया बलूनी मौके पर पहुंचीं। उन्होंने लोगों को आश्वासन दिया कि मामले में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
इसके बाद दोपहर करीब 12:22 पर लोगों ने जाम खोला।
हरबर्टपुर चौक पर भी हुआ हंगामा, बाजार बंद कराया
विकासनगर। ढालीपुर स्थित यमुना नदी किनारे तेरह गोवंश के अवशेष मिलने पर हरबर्टपुर में जमकर हंगामा हुआ। विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल और अन्य हिन्दूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने नदी से अवशेष लाकर हरबर्टपुर चौक पर रख दिए और वहां जाम लगाकर प्रदर्शन करने लगे। त्योहार के दिन माहौल खराब न हो इसलिए एसपी विकासनगर रेनू लोहानी सहित कैंट, प्रेमनगर, सेलाकुई, सहसपुर से भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और प्रदर्शनकारियों को समझाने की कोशिश की। शांत होने के बजाए प्रदर्शनकारियों ने नारेबाजी करते हुए हरबर्टपुर बाजार बंद कर दिया।