outlooksamachar

डेंगू रोकथाम को माइक्रोप्लान पर काम करें अधिकारीः डॉ. धन सिंह रावत, स्वास्थ्य मंत्री

प्रदेश में डेंगू रोकथाम के लिये जनपद स्तर पर माइक्रो प्लान तैयार कर कार्य करने के निर्देश अधिकारियों...

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने डॉ. अम्बेडकर सम्मान सभा में किया प्रतिभाग, कहा- भाजपा सरकार में मिला बाबा साहेब को वास्तविक सम्मान।

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने शुक्रवार को देहरादून भाजपा महानगर द्वारा आईआरडीटी सभागार में आयोजित...

नरेंद्र नगर क्षेत्र कोटेश्वर मंदिर के पास नदी में डूबी युवती, एसडीआरएफ ने चलाया सर्चिंग ऑपरेशन

दिनांक 18 अप्रैल 2025 को थाना नरेंद्रनगर द्वारा एसडीआरएफ टीम को सूचित किया गया की कोटेश्वर मंदिर के...

मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने की कुंभ 2027 की तैयारियों की समीक्षा

मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन की अध्यक्षता में सचिवालय में कुंभ 2027 की तैयारियों के सम्बन्ध में बैठक...

मुख्यमंत्री ने खटीमा में 213 फीट ऊँचे राष्ट्रीय ध्वज की स्थापना के लिए किया भूमि पूजन।

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को कंजाबाग तिराहे, खटीमा में स्थापित किए जा रहे 213 फीट...

परमवीर चक्र विजेताओं को उत्तराखंड सरकार द्वारा एक करोड़ 50 लाख रुपए की सम्मान राशि दी जाएगी।

मुख्यमंत्री श्री धामी नेकहा कि आज मैं, सेना में तो नहीं हूं परंतु वीर सैनिकों को अपना आदर्श मानकर...

मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने डिजिटल फसल सर्वेक्षण एवं किसान पंजीकरण के सम्बन्ध में अधिकारियों की ली बैठक

मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने बुधवार को सचिवालय में डिजिटल फसल सर्वेक्षण एवं किसान पंजीकरण के सम्बन्ध...

अधिकारी स्थानीय लोगों की समस्याओं का निस्तारण तत्परता से स्थानीय स्तर पर ही करे- सीएम धामी

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी बुधवार को अपने कैम्प कार्यालय लोहिया हेड में जनता से मिले व उनकी...

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने टनकपुर-दौराई एक्सप्रेस को नियमित ट्रेन का दर्जा देते हुए हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी और केंद्रीय राज्य मंत्री श्री अजय टम्टा ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से टनकपुर-दौराई एक्सप्रेस को नियमित ट्रेन का दर्जा देते हुए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह कुमाऊँ क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक क्षण है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि अब कुमाऊँ क्षेत्र के लोगों को लंबी दूरी तक बेहतर ट्रेन सेवाओं का लाभ मिलेगा। इससे स्थानीय यात्रियों को सुविधा मिलेगी, पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और माँ पूर्णागिरि धाम आने वाले श्रद्धालुओं के लिए यात्रा सुगम होगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस पहल से राज्य की अर्थव्यवस्था को बल मिलेगा। स्थानीय उत्पादों को अधिक बाज़ार मिलेगा और ‘वोकल फॉर लोकल’ अभियान को नई गति मिलेगी। ‘एक स्टेशन, एक उत्पाद’ योजना से क्षेत्रीय हस्तशिल्प और विशेष उत्पादों को राष्ट्रीय पहचान मिलेगी।

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री ने कहा कि हिंदू नव वर्ष के शुभारंभ पर इस ऐतिहासिक रेल सेवा की शुरुआत हो रही है। टनकपुर रेलवे स्टेशन को नई पहचान मिलेगी, जिससे पूरे क्षेत्र का विकास तेज़ी से होगा और यात्रियों को सुगम यात्रा का अवसर मिलेगा।

उन्होंने कहा कि सरकार पर्वतीय इलाकों तक ट्रेन सेवाओं के विस्तार के लिए प्रतिबद्ध है। टनकपुर से बागेश्वर और रामनगर-चौकुटिया रेल लाइन का सर्वेक्षण किया जा रहा है, जिससे भविष्य में पहाड़ी क्षेत्रों में भी रेल सुविधा का विस्तार होगा। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, इज्जतनगर के अनुसार, यात्रियों की सुविधा हेतु इस एक्सप्रेस ट्रेन का नियमित संचालन 30 मार्च 2025 से टनकपुर से और 31 मार्च 2025 से दौराई से सप्ताह में चार दिन किया जाएगा।

15092 टनकपुर-दौराई एक्सप्रेस प्रत्येक सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार को टनकपुर से 18:20 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 13:55 बजे दौराई पहुंचेगी। यात्रा मार्ग में खटीमा, पीलीभीत, बरेली, दिल्ली, गुड़गांव, अजमेर सहित प्रमुख स्टेशन होंगे। वापसी में 15091 दौराई-टनकपुर एक्सप्रेस प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, बृहस्पतिवार और शनिवार को 16:05 बजे दौराई से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 09:35 बजे टनकपुर पहुंचेगी। यह ट्रेन उत्तराखण्ड, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान को जोड़ेगी।

इस ट्रेन में यात्रियों की सुविधा हेतु 16 आधुनिक एलएचबी कोच लगाए गए हैं, जिनमें 01 जनरेटर सह लगेज यान, 04 साधारण द्वितीय श्रेणी कोच, 05 शयनयान कोच, 03 वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी कोच, 01 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी कोच शामिल हैं। टनकपुर-दौराई एक्सप्रेस के संचालन से उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान के बीच यातायात सुगम होगा। व्यापार, पर्यटन और आम नागरिकों को सीधा लाभ मिलेगा, जिससे क्षेत्र का समग्र विकास होगा।

इस दौरान गोविंद सामंत (जिला अध्यक्ष, भाजपा), विपिन कुमार (अध्यक्ष, नगर पालिका टनकपुर), दीपक रजवार (विधायक प्रतिनिधि), श्रीमती रेखा देवी (अध्यक्ष, नगर पालिका बनबसा), श्रीमती हेमा जोशी (प्रदेश मंत्री, भाजपा), शिवराज सिंह कठायत (पूर्व दर्जा राज्य मंत्री), रोहतास अग्रवाल (वरिष्ठ नेता), पूरन सिंह मेहरा (जिला महामंत्री, भाजपा), श्रीमती वीणा सिन्हा (DRM), संजीव शर्मा (S.R. DCM) सहित कई गणमान्य व्यक्ति सहित अन्य उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top