प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उत्तराखंड दौरा एक बार फिर सुनिश्चित हो गया है और उसको लेकर भाजपा संगठन को अवगत भी कर दिया गया है। भाजपा के प्रदेश महामंत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 6 मार्च को प्रधानमंत्री का एकदिवसीय उत्तराखंड दौरा रहेगा, जिसमें वह सुबह 8:00 बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर उतरेंगे। उसके बाद हेलीकॉप्टर के माध्यम से हर्षिल पहुंचेंगे। वहां पर भी एक छोटी जनसभा को प्रधानमंत्री संबोधित करेंगे। उसके बाद फिर मुखवा में मां गंगा की पूजा अर्चना करने के बाद 12:30 बजे वापस दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।
बाइट- आदित्य कोठारी, प्रदेश महामंत्री भाजपा