52 सिद्धपीठों में से एक टिहरी जनपद के नरेंद नगर स्थित सिद्ध पीठ मां कुंजापुरी में अब आवागमन के लिए किसी भी प्रकार की परेशानियां नहीं होगी। गत दिनों राज्य की कैबिनेट बैठक में तपोवन से कुंजापुरी मंदिर तक रोपवे निर्माण की स्वीकृति दी गई है। इस रोपवे की निर्माण के बाद चार धाम यात्रा के अलावा ऋषिकेश तपोवन, मुनिकीरेती आदि आने वाले यात्रियों को तपोवन से कुंजापुरी मंदिर के दर्शन करने में आसानी होगी। इससे जहां एक ओर आसानी से मंदिर के दर्शन हो सकेंगे वहीं स्थानीय व्यवसायियों को भी इस रोपवे के बनने से फायदा होगा। कुंजापुरी के मुख्य पुजारी राजेंद्र सिंह भंडारी ने बताया कि रोप वे की मंजूरी मिलने से स्थानीय लोगों में खुशी है।
कुंजापुरी में व्यवसाय करने वाले प्रशांत ने इस रोपवे की स्वीकृति मिलने पर सरकार का धन्यवाद देते हुए कहा कि इस के निर्माण से स्थानीय स्तर पर लोगों का व्यवसाय बढ़ेगा। साथ ही जो लोग चलने फिरने में असमर्थ हैं ऐसी तीर्थयात्री में मंदिर के दर्शन कर सकेंगे। उन्होंने सरकार से इस रोपवे का निर्माण शीघ्र करवाने की मांग की।
कुंजापुरी मंदिर के दर्शन करने आई सुनीता मैठाणी ने बताया कि सरकार ने कुंजापुरी मंदिर के लिए रोपवे की जो स्वीकृति दी है वह सराहनीय कदम है इससे यहां दर्शन करने वाले यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी होगी और हमारी संस्कृति का प्रचार प्रसार होगा।