श्री केदारनाथ धाम पैदल मार्ग जंगलचट्टी से ऊपर मीठापानी नामक स्थान के आस-पास आठ वर्षीय बालक कान्हा पुत्र प्रकाश चौहान निवासी ग्राम पीपलगढ़ी थाना धर्मपुरी मध्यप्रदेश जो अपने नाना-नानी जी के साथ केदारनाथ धाम यात्रा पर आया था और उनसे बिछड़ गया था। चौकी प्रभारी भीमबली यशपाल सिंह रावत ने अधीनस्थ पुलिस बल सहित उक्त बालक को सुरक्षा के दृष्टिगत चौकी भीमबली परं लाया गया व बालक के परिजन की तलाश हेतु अनाउंसमेंट, बायरलेस सेट के माध्यम से तथा यात्रा पर आने जाने वाले श्रद्धालुओं से पूछताछ कर आवश्यक प्रयास किये गये। काफी देर तलाशने के उपरान्त बालक के नाना इंद्र सिंह पुत्र स्व0 श्री चिमन सिंह निवासी ग्राम सोलंकी जिला बढ़वानी मध्यप्रदेश चौकी भीमबली आए जिनके द्वारा अवगत कराया गया कि उनका नाती कान्हा उनके साथ भीमबली तक साथ में था रास्ते में काफी भीड़़-भाड़ होने के कारण वह उनसे बिछड़ गया था जिसे वे ढूंढते ढूंढते जंगलचट्टी से नीचे चले गए। जब वह परेशान व थक हारकर एक दुकान पर बैठे तथा उनके द्वारा अपने नाती के बारे में आने जाने वाले लोगों को अपने नाती का मोबाइल में फोटो दिखाया गया तो उनमें से एक यात्री ने उनके नाती को पहचान लिया और उनके नाती के भीमबली पुलिस चौकी में होने की बात बताई गयी। तब वे यहां भीमबली चौकी आया। बालक को सकुशल देख बालक के नाना जी द्वारा पुलिस का तहे दिल से आभार प्रकट कर अपने नाती को साथ लेकर अपने गन्तव्य के लिए प्रस्थान किया गया है।