मसूरी-देहरादून मार्ग पर एक भीषण सड़क हादसा सामने आया है। बता दे की पानी वाले पेंट के पास एक तेज रफ्तार कार ने स्कूटी और बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। वही इस हादसे में बाइक पर सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से निजी वाहन के जरिए मैक्स अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं, स्कूटी सवार दो अन्य लोगों को भी तत्काल अस्पताल भेजा गया। कार में सवार चार लोग मौके से फरार हो गए। वही प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सभी नशे की हालत में थे। सूचना मिलने पर मसूरी पुलिस और 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को प्राथमिक उपचार दिलवाया। वही पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।