डोईवाला नगर पालिका अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी ने वार्ड संख्या-2 में इंटरलॉकिंग टाइल्स मार्ग का शुभारंभ किया.इस दौरान उन्होंने विभागीय ठेकेदार को गुणवत्ता और समयबद्ध कार्य के निर्देश दिए। आपको बता दें कि डोईवाला नगर पालिका अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी विकास कार्यों को गति देने में जुटे हैं। इसी कड़ी में वार्ड संख्या- 2 में उन्होने 14 लाख रुपए की लागत से इंटरलॉकिंग टाइल्स मार्ग का शुभारंभ पूजा-अर्चना के साथ किया। वहीं इस अवसर पर उन्होने कहा कि भाजपा सरकार मूलभूत सुविधाओं पर विशेष ध्यान देते हुए केंद्र और राज्य सरकार क्षेत्र के विकास के लिए निरंतर कार्य कर रही हैं। इस दौरान उन्होंने विभागीय ठेकेदार को गुणवत्ता और समयबद्ध कार्य के भी निर्देश दिए।