हवाई हमले जैसी आपात स्थिति से निपटने के लिए देहरादून में आज शाम एक मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। केन्द्रीय गृह मंत्रालय और उत्तराखंड शासन के निर्देश पर ज़िला प्रशासन, पुलिस, एसडीआरएफ और मेडिकल टीमों ने मिलकर इस रिहर्सल को अंजाम दिया। मॉक ड्रिल में आपात स्थिति से निपटने की तैयारियों को परखा गया। इस दौरान देहरादून में जैसे ही हवाई हमले की सूचना जिला आपदा परिचालन केंद्र को प्राप्त हुई, जिलाधिकारी सविन बंसल ने तुरंत अलर्ट जारी करते हुए जनपदभर में आईआरएस सिस्टम को सक्रिय कर दिया। शहर के पांच प्रमुख स्थानों धारा पुलिस चौकी, ब्लाइंड स्कूल राजपुर रोड, लख्खीबाग पुलिस स्टेशन, कलेक्ट्रेट परिसर, आईएसबीटी और आराघर चौकी पर सायरन बजाकर लोगों को सतर्क किया गया। आईएसबीटी क्षेत्र में बमबारी जैसी स्थिति का सीन क्रिएट किया गया, जहां विस्फोट की सूचना के बाद अफरा-तफरी मच गई। मौके पर मेडिकल, फायर, पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें तुरंत पहुंचीं और बचाव व राहत कार्य किया। सिटी मजिस्ट्रेट प्रत्यूष सिंह ने कहा कि इस तरह की मॉक ड्रिल्स का मकसद आपदा के समय त्वरित और संगठित प्रतिक्रिया सुनिश्चित करना है। हमने सभी टीमों की तैयारियों को परखा है।

प्रशासन की इस तैयारी को लेकर लोगों में भी जागरूकता बढ़ी है। अधिकारियों ने अपील की कि यह केवल अभ्यास है, और नागरिक किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें। यदि कोई संदिग्ध गतिविधि नजर आए तो तत्काल पुलिस को सूचना दें।