देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत, बलिदान और वीरता की अमर गाथा को समर्पित शहीद वीर केसरी चंद मेला में आज का दिन ऐतिहासिक बन गया है। प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी ने जौनसार की उस चकराता भूमि में आज इस पावन भूमि पर आकर वीर शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की और जनता को संबोधित किया।”
“मुख्यमंत्री जी का मेला स्थल पर पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया। ढोल-नगाड़ों की गूंज और भारत माता की जयकारों के बीच, पूरा वातावरण देशभक्ति के रंग में रंग गया।
मुख्यमंत्री धामी जी ने अपने संबोधन में शहीद वीर केसरी चंद के बलिदान को नमन करते हुए कहा
‘वीर केसरी चंद जैसे रणबांकुरों की शौर्यगाथा हमें प्रेरणा देती है कि हम देश के लिए कुछ करने का जज़्बा हमेशा जीवित रखें। राज्य सरकार हर संभव प्रयास कर रही है कि ऐसे महापुरुषों की गाथा नई पीढ़ी तक पहुंचे।
मुख्यमंत्री ने मेले में लगे विभिन्न स्टॉलों का निरीक्षण किया, शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की, और स्थानीय लोगों से संवाद भी किया। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियाँ भी हुईं, जिनमें लोक कलाकारों ने उत्तराखंड की वीरगाथाओं को जीवंत कर दिया।
शहीद वीर केसरी चंद की स्मृति में आयोजित यह मेला न केवल एक सांस्कृतिक संगम है, बल्कि यह हमें अपने इतिहास और अपने सच्चे नायकों को याद करने का अवसर भी देता है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आगमन इस आयोजन को और भी गौरवपूर्ण बना गया।”