उत्तराखंड में रविवार को हल्की से मध्यम बारिश, ओलावृष्टि और तेज हवाएं चलने का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने बताया कि देहरादून, टिहरी, पौड़ी, चंपावत और नैनीताल जिलों में ओलावृष्टि के साथ बारिश और 60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने का ऑरेंज अलर्ट रहेगा। उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, उधमसिंह नगर और हरिद्वार जिलों में कहीं-कहीं आकाशीय बिजली चमकने, हल्की से मध्यम बारिश और 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने का येलो अलर्ट जारी किया गया है